संतान न होने से निराश पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में घर पर छुट्टी पर आए यूपी पुलिस के सिपाही ने संतान न होने पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सिपाही की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा की घटना

मुकेश कुमार / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में घर पर छुट्टी पर आए यूपी पुलिस के सिपाही ने संतान न होने पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सिपाही की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना देहात इलाके के गांव मंझोला खुर्द के रहने वाले सुधीर यादव 1995 के बैच में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. शादी के बाद से सुधीर को कोई संतान नहीं थी. इसके बाद से वो तनाव में रहने लगे. 21 साल बीत जाने के बाद भी औलाद नहीं हुई तो वह मानसिक तनाव में रहने लगा.

परिजनों के मुताबिक, सुधीर का इलाज भी चल रहा था. वह इन दिनों रामपुर जिले में तैनात था. छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. 31 अक्टूबर को उसको वापस जाना था. लेकिन मानसिक तनाव के चलते अपनी ड्यूटी पर भी नही गया. गुरुवार को उसने घर की छत पर देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement