भदोही: बीजेपी विधायक और उनके परिजनों पर महिला का आरोप, होटल में बुलाकर किया रेप

वाराणसी की रहने वाली एक महिला ने भदोही के बीजेपी विधायक और उनके परिजनों पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब उसने ये बात वो अपने प्रेमी यानी विधायक के भतीजे को बताई तो उसने चुप रहने और शादी करने को कहा. साथ ही महिला का आरोप है कि अब शादी के लिए जिद करने पर उसने मारने की धमकी देकर शादी से इनकार कर दिया.

Advertisement
बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप (प्रतीकात्मक फोटो) बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • भदोही,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

  • भदोही से बीजेपी विधायक और उनके परिवार के 6 और लोगों पर रेप का आरोप
  • विधवा महिला ने दिया शिकायती पत्र, अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई जांच

उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी के विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वाराणसी की रहने वाली एक विधवा महिला ने विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक, 2017 में चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उसके साथ रेप किया गया. मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है, जिसे भदोही के एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी है.

Advertisement

महिला वाराणसी की रहने वाली है. महिला सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना शिकायत पत्र दिया जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला के मुताबिक, वह 2014 में ट्रेन से मुंबई जा रही थी. ट्रेन में उसकी मुलाकात विधायक के भतीजे संदीप तिवारी से हुई. ट्रेन के सफर में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर: CAA-NRC पर भड़काऊ बयान देना टीचर को पड़ा भारी, सस्पेंड

महिला के मुताबिक, उसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और एक दिन विधायक के भतीजे ने उसे शादी का आग्रह किया. उसके बाद विधायक के भतीजे ने शादी का झांसा देकर कई साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. विधानसभा चुनाव के दौरान 2017 में विधायक का भतीजा मुंबई से भदोही आया था. महिला का आरोप है कि विधायक के भतीजे ने उसे भदोही बुलाकर शहर के एक होटल में करीब एक महीने तक रखा.

Advertisement

परिवार के कई लोगों पर रेप का आरोप

महिला का आरोप है कि चुनाव के दौरान विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने होटल में आकर उसके साथ सबसे पहले रेप किया था. उसके बाद उनके परिवार के कई लोगों ने अलग-अलग दिनों में आकर रेप किया. महिला ने जब यह बात अपने प्रेमी यानी विधायक के भतीजे को बताई, तो उसने चुप रहने को कहा, उनके कहा कि ये मेरे परिवार की बात है. तुम चुप रहो मैं तुमसे शादी करूंगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा अथॉरिटी के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह को CBI ने किया गिरफ्तार

महिला ने बताया, बीते रविवार को उसने विधायक के भतीजे से शादी करने की जिद की तो विधायक के भतीजे ने उसे जान से मारने की धमकी देकर शादी से इंकार कर दिया. महिला ने इस बाबत भदोही पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी को अपना शिकायत पत्र दिया, जिस पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौंप दी है.

शिकायत पत्र में होटल का भी जिक्र

एसपी ने बताया, इस मामले की जांच उच्चाधिकारी द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कई घटनास्थलों का जिक्र है, साथ ही भदोही के एक होटल का भी जिक्र है, जहां पर पुलिस जाकर जांच पड़ताल करेगी. वहीं, इस मामले पर विधायक से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात की गई, तो उन्होंने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement