भोपाल से गिरफ्तार हुए UP के रहने वाले पति-पत्नी, नक्सली गतिविधियां बढ़ाने का आरोप

एटीएस ने मध्य प्रदेश के भोपा से एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली पहचान पत्र और नक्सल अभियान से जुड़े साहित्य मिले हैं.

Advertisement
यूपी पुलिस की फाइल फोटो यूपी पुलिस की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने मध्य प्रदेश के भोपाल से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली पहचान पत्र और नक्सल अभियान से जुड़े साहित्य मिले हैं. दंपत्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले जाया गया है.

इन दोनों पर आरोप है कि पिछले काफी समय से ये दोनों नक्सली गतिविधियां आगे बढ़ा रहे थे और इसमें इनकी सक्रिय भागीदारी थी. यूपी एटीएस इस मामले में कई दिनों से छानबीन कर रही थी. 8 जुलाई को खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक साथ यूपी और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई और दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. पति का नाम मनीष श्रीवास्तव और उसकी पत्नी का नाम उषा है.

Advertisement

आरोपों के मुताबिक दोनों फर्जी पहचान पत्र बनाकर भोपाल में रह रहे थे. छापेमारी में इनके पास से कई नक्सली साहित्य और इससे जुड़े सामान बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी मनीष और वर्षा झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में अक्सर आया जाया करते थे. जांच में पता चला है कि दोनों कोई काम नहीं करते थे और उन्हें किसी जगह से पैसे मिल रहे थे. एटीएस ने दोनों को रिमांड पर लिया है और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement