नमक के ट्रक में भरकर ले जा रहे थे एक करोड़ का गांजा, यूपी STF ने चार को दबोचा

एसटीएफ की टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो तकरीबन 800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस गांजे की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये बताई गई है.  

Advertisement
यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी (फोटो- आजतक) यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी (फोटो- आजतक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • एसटीएफ की टीम ने ट्रक की ली तलाशी
  • तकरीबन 800 किलोग्राम बरामद हुआ गांजा
  • अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत तकरीबन एक करोड़

यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने नमक से भरे ट्रक में एक करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है. गांजे से भरा यह ट्रक ओडिशा से यूपी जा रहा था लेकिन रास्ते में ही एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. दरअसल यूपी एसटीएफ को नमक से भरे ट्रक में छुपा कर गांजे की तस्करी करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सोनभद्र के चोपन इलाके में छह नवंबर को नमक से भरे एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया.

Advertisement

एसटीएफ की टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो तकरीबन 800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस गांजे की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये बताई गई है.    

एसटीएफ ने बीएन सिंह, प्रवेश यादव, राजेन्द्र जायसवाल और जितेंद्र प्रताप सिंह को जांच के बाद गिरफ्तार किया है. एसटीएफ सूत्रों की मानें तो भारत के अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर इन दिनों गांजे की तस्करी हो रही है. उसी आधार पर एसटीएफ धड़ पकड़ कर रही है.

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि मिर्जापुर के रहने वाले माफिया अवधेश पांडेय की सरपरस्ती में नमक की आड़ में ट्रक में गांजे की तस्करी हो रही थी. अवधेश पांडेय फिलहाल फरार है. एसटीएफ उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है जिसके जाल यूपी से लेकर ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में फैला हुआ है. एसटीएफ ने ट्रक को जब्त कर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement