इंजीनियर हत्याकांडः पकड़ा गया मास्टरमाइंड, मांगी थी फॉर्च्यूनर कार

यूपी एसटीएफ ने रविवार सुबह सूरजपुर इलाके से इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड के मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ते और पवन शर्मा को गिरफ्तार किया है. सत्ते कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना और जोगेंद्र जुगला का सहयोगी रह चुका है.

Advertisement
सतपाल (लाल घेरे में) हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है सतपाल (लाल घेरे में) हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

यूपी एसटीएफ ने रविवार सुबह सूरजपुर इलाके से इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड के मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ते और पवन शर्मा को गिरफ्तार किया है. सत्ते कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना और जोगेंद्र जुगला का सहयोगी रह चुका है.

सतपाल उर्फ सत्ते ने बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने इनके पास से एक रिवॉल्वर, पिस्टल और दो कारें बरामद की हैं. सतपाल ने ही शशांक जादौन को फॉर्च्यूनर कार लूटने को कहा था. फिलहाल एसटीएफ दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

क्या था पूरा मामला
13 अप्रैल, 2015 को अंकित अपनी पत्नी से मिलकर दोस्त गगन के साथ अपनी फॉर्च्यूनर कार से घर लौट रहा था. सेक्टर-76 के पास पहुंचते ही अकॉर्ड कार में बैठे शशांक, मनोज और पंकज ने अंकित की कार को ओवरटेक किया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई.

रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा था मुख्य आरोपी
पुलिस, एसटीएफ और सीबीआई आरोपियों की तलाश में जुटी थीं. शशांक और मनोज फरार चल रहे थे. एक आरोपी पंकज की बीमारी के चलते मौत हो गई. दरअसल शशांक रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा हुआ था. उसे लगातार घाटा हो रहा था. शशांक और मनोज के बीच पैसों का लेन-देन था. सतपाल उर्फ सत्ते ने उन्हें फॉर्च्यूनर कार के बदले 8-10 लाख रुपये देने की बात कही थी. मुख्य आरोपी शशांक पढ़ाई में भी काफी होनहार है. शशांक इंजीनियरिंग कर चुका है. फिलहाल एसटीएफ सत्ते की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement