स्वामी चिन्मयानंद केस में रंगदारी मांगने वाले आरोपी का बड़ा खुलासा

संजय के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद ने उन लोगों को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी. जिसमें स्वामी ने कहा था कि एक करोड़ रुपये ले लो और वीडियो उन्हें वापस कर दो.

Advertisement
इस मामले की जांच अब SIT कर रही है (फोटो- शिवेंद्र) इस मामले की जांच अब SIT कर रही है (फोटो- शिवेंद्र)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

स्वामी चिन्मयानंद से जुड़े मामले में एक बेहद अहम खुलासा हुआ है. जिसमें रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित, पीड़ित लडकी के दोस्त संजय सिंह ने आजतक के कैमरे पर साफ तौर पर स्वीकार किया है कि स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के लिए व्हाट्सएप का मैसेज उसी ने किया था.

संजय सिंह के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद का वीडियो पीड़ित लड़की के पास मौजूद था. इसकी जानकारी स्वामी चिन्मयानंद को भी थी. स्वामी चिन्मयानंद ने इन लोगों को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी. जिसमें स्वामी ने कहा था कि एक करोड़ रुपये ले लो और अश्लील वीडियो उन्हें वापस कर दो.

Advertisement

इस बारे में इन लोगों के बीच बात चल ही रही थी, तभी बात बिगड़ गई क्योंकि, संजय सिंह के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद पैसे देने में आना-कानी कर रहे थे. और उसी वजह से गुस्से में उसने व्हाट्सएप के जरिए सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने वाला मैसेज भेजा. इस मैसेज में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई.

संजय के मुताबिक उसके इस काम में कोई और शामिल नहीं था. और मैसेज भेजने की जानकारी उसने किसी को नहीं दी थी. बाद में स्वामी ने इसी मैसेज के आधार पर पुलिस में FIR दर्ज करा दी और जांच शुरू हो गई.

वह स्वामी चिन्मयानंद के वीडियोज़ के माध्यम से उनके खिलाफ पुलिस में FIR लिखवाना चाहती थी. इसीलिए ये लोग सब एक साथ दिल्ली में एफआईआर कराने के लिए गए थे. क्योंकि यूपी पुलिस पर इन्हें भरोसा नहीं था. इसी बीच में संजय ने स्वामी को रंगदारी वाला व्हाट्सएप मैसेज कर दिया और मामला बिगड़ गया.

Advertisement

संजय सिंह से एसआईटी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है और स्वामी चिन्मयानंद से जुड़े वीडियोज़ भी हासिल कर चुकी है. इस बीच लड़की और लड़कों का कार में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें यह लोग इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि स्वामी चिन्मयानंद को रंगदारी वाला 5 करोड़ रुपये का मैसेज भेजा गया था.

संजय के मुताबिक लड़की को इस मैसेज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और वह स्वामी द्वारा पीड़ित है. इसीलिए उसको न्याय मिलना चाहिए. संजय के रंगदारी मांगने के इस खुलासे के साथ ही इस केस में बेहद अहम मोड़ आ गया है. जिससे साफ हो रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद लड़की का शारीरिक शोषण किया था, लेकिन उसकी एवज में इन लोगों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी.

मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने इस मामले में तमाम लोगों से पूछताछ की है. और अब संजय के साथ मौजूद विक्रम और सचिन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह से भी पूछताछ की है.

ताजा जानकारी और सबूतों के आधार पर ऐसा लगता है कि इस मामले में अब एसआईटी रंगदारी के मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है. SIT उस वीडियो और शारीरिक शोषण के आरोप में स्वामी चिन्मयानंद को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है.

Advertisement

इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद और उनके आश्रम से संपर्क साधने की कोशिश की गई. लेकिन स्वामी या उनकी तरफ से कोई और इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सका. इस मामले में स्वामी चिन्यमयानंद या उनके वकील शाम तक एक प्रेसवार्ता कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement