शामली में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, यूपी चुनाव में होना था इस्तेमाल

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस हाई अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने चुनाव से पहले यूपी के शामली में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Advertisement
बरामद हथियार बरामद हथियार

पुनीत शर्मा / अरविंद ओझा

  • शामली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस हाई अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने चुनाव से पहले यूपी के शामली में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

शामली के कैराना में पुलिस ने सूचना के बाद तकरीबन 200 अवैध हथियारों को बरामद किया. जब्त हथियारों में पिस्टल, बंदूक और दर्जनों देसी तमंचे हैं. हथियारों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी ने पुलिस को बताया कि चुनाव में इन हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि हथियारों का यह जखीरा कहां से लाया गया और इन हथियारों की डिलीवरी आखिर किसे दी जानी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement