UP पुलिस का एनकाउंटर अभियान जारी, दो बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने खुद को घिरता देख डी पार्क के पास पुलिस पार्टी पर फायिरंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

Advertisement
UP पुलिस के एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार UP पुलिस के एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नोएडा,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की पुलिस तमाम आलोचनाओं के बावजूद प्रदेश से बदमाशों के सफाए के अपने अभियान में जुटी हुई है. अब दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान चीनी उर्फ आजाद और आस मोहम्मद के रूप में की है.

Advertisement

जांच में पता चला है कि आस मोहम्मद पहले भी डकैती के एक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एनआईबी चौकी के पास पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखे.

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख डी पार्क के पास पुलिस पार्टी पर फायिरंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

पुलिस ने पहले दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बदमाश के पैर में गोली लगी हुई थी. हमारे पास उनके इलाज की पूरी सुविधा न होने के चलते हमने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement