उत्तर प्रदेश: रामपुर में पुलिस एनकाउंटर में बच्ची का हत्यारोपी घायल, 3 गोलियां लगीं

उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर जारी है. शनिवार को सूबे के रामपुर में पुलिस और हत्यारोपी नाजिल के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान हत्यारोपी नाजिल को तीन गोलियां लगीं और वह घायल हो गया. नाजिल पर 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोप है. शनिवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया.

Advertisement
यूपी पुलिस यूपी पुलिस

पुनीत शर्मा

  • रामपुर,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर जारी है. शनिवार को सूबे के रामपुर में पुलिस और हत्यारोपी नाजिल के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान हत्यारोपी नाजिल को तीन गोलियां लगीं और वह घायल हो गया. नाजिल पर 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोप है. शनिवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया.

यह बच्ची 6 मई को गायब हो गई थी और अब उसका शव बरामद हुआ. रामपुर के कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा ने नाजिल का एनकाउंटर किया. इसमें नाजिल घायल हो गया है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी हैं. योगी सरकार इन एनकाउंटरों को अपनी उपलब्धि बताती है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से अब तक 3027 से ज्यादा एकाउंटर हो चुके हैं. इनमें से करीब 80 अपराधी मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 850 अपराधी घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement