नोएडा: DGP को नहीं पहचान पाए दारोगा और सिपाही, हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई. दोनों राज्य के डीजीपी की गाड़ी को पहचानने में असफल रहे, जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई है.

Advertisement
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता की वजह से निलंबित कर दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वह बुधवार को राज्य के डीजीपी और उनकी गाड़ी को पहचानने में असफल रहे. गौतम बुद्ध नगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह दिल्ली में एक बैठक में जा रहे थे तभी वह शहर से गुजरे थे.  

Advertisement

एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल सेक्टर 39 के पुलिस थाने के थे और दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट आम्रपाली पुलिस जांच चौकी पर तैनात थे. एसएसपी ने बताया कि एसआई और कांस्टेबल ने ड्यूटी के समय अपनी टोपी नहीं पहन रखी थी.

उन्होंने उसे अपनी जिप्सी में रखा हुआ था. यह दोनों डीजीपी के वाहन को नहीं पहचान सके और इनका पूरा रवैया भी लापरवाही भरा था. शर्मा ने इस बात को खारिज कर दिया कि एसआई और कांस्टेबल ने डीजीपी के साथ सवाल-जवाब किया था. शर्मा ने पुष्टि की कि उन दोनों ने डीजीपी को पहचाना था और वह वाहन के निकट भी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement