बच्चा चोरी की अफवाहों से यूपी में डर का माहौल, पुलिस अलर्ट

मेरठ जोन में बच्चा चोरी के अबतक 4 मामले सामने आए हैं, इसमें 23 लोग गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं गाजियाबाद में 2 मामलों में 4 गिरफ्तार, बुलंदशहर के 8 मामलों 6 गिरफ्तार, गौतमबुद्ध नगर में 2 मामलों में 1 गिरफ्तार, बागपत में 5 मामलों में 14 गिरफ्तार, हापुड़ के 1 मामला सामने आया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर के 3 मामलों 5 गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस बच्चा चोरी करने की अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार कर रही है. इस मामले पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. सोशल मीडिया पर भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है. इसके बाद मॉब लिंचिंग की भी घटनाएं सामने आई थीं.

मेरठ जोन में बच्चा चोरी के अबतक 4 मामले सामने आए हैं, इसमें 23 लोग गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं गाजियाबाद में 2 मामलों में 4 गिरफ्तार, बुलंदशहर के 8 मामलों 6 गिरफ्तार, गौतमबुद्ध नगर में 2 मामलों में 1 गिरफ्तार, बागपत में 5 मामलों में 14 गिरफ्तार, हापुड़ के 1 मामला सामने आया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर के 3 मामलों 5 गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

मेरठ ज़ोन में अब तक 26 मामले बच्चा चोरी की अफवाह के पुलिस के सामने आ चुके हैं, जिनमें कुछ मामलों में भीड़ ने लोगों पर बच्चा चोरी के शक में हमला किया, 56 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, इस तरफ के मामले लगातार तकरीबन हर रोज़ पुलिस के पास आती जा रही हैं

बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या घटने लगी है. एसपी ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की भ्रामक खबरें वायरल होने के बाद ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों ने स्कूल आना कम कर दिया है. लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर और पलिया कस्बे के कई स्कूलों में बच्चों की संख्या घटने लगी है. बच्चे चोरी होने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में लोगों ने पहरा देना और रात भर जागना शुरू कर दिया है.

Advertisement

स्कूल में पढ़ाने वाली अध्यापकों का कहना है कि जब से बच्चे चोरी होने की घटनाएं और किडनी निकाले जाने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तब से बच्चों और उनके अभिभावकों में डर बैठ गया है जिसके चलते बच्चों ने स्कूल जाना काफी कम कर दिया है. जिलेभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चा चोरी होने की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिले की एसपी पूनम ने ऐसी भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement