पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में करीब एक साल तक अपनी एक छोटी बहन के साथ बलात्कार करने और दूसरी बहन का यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पिता इस दुनिया में नहीं है और बीमार मां बिस्तर पर हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह पिछले साल अप्रैल से अपनी 17 साल की एक बहन का बलात्कार और 13 साल की एक दूसरी बहन का यौन उत्पीड़न करता रहा. लड़कियों ने अपनी किसी दोस्त को इसके बारे में बताया. उसने एक एनजीओ में काम करने वाले अपने पिता को जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी अपने पिता की मौत और मां की बीमारी की फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है.
घर में घुस कर युवती से किया रेप
वहीं, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में घर में घुसकर युवती से बलात्कार करने के आरोप में थाना मुजेसर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुजेसर निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके जेठ की 22 वर्षीय लड़की एक साल से उनके साथ रहती है. रविवार को वह बाजार गई थी.
वारदात के बाद मारने की धमकी
लौटने पर उसने देखा कि उसकी भतीजी जख्मी हालत में थी. पूछने पर उसने बताया कि भूरा नामक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. यह बात किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
मुकेश कुमार