गुजरातः CCTV में कैद हुई 15 किलो सोने की लूट, लुटेरे गिरफ्त से बाहर

अहमदाबाद में दो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर 15 किलो सोना लूट लिया. बदमाश सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर तिजोरी में रखा सोना लूटकर फरार हो गए. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हो गई लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई लूट की पूरी वारदात

गोपी घांघर / राहुल सिंह

  • अहमदाबाद,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

अहमदाबाद में दो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर 15 किलो सोना लूट लिया. बदमाश सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर तिजोरी में रखा सोना लूटकर फरार हो गए. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

घटना अहमदाबाद के मीठाखड़ी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी दफ्तर में शुक्रवार रात दो बदमाशों ने वहां तैनात गार्ड पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों बदमाश दफ्तर में दाखिल हुए और वहां तिजोरी में रखे 15 किलो सोने को लूटकर फरार हो गए. लूटे गए सोने की कीमत तकरीबन 4 करोड़ 29 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

लूट की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. वारदात की जानकारी लोगों को तब हुई, जब एक दूसरा सिक्योरिटी गार्ड शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए वहां पहुंचा था. घायल पड़े सिक्योरिटी गार्ड को देख उसने फौरन पुलिस को फोन किया और अपने साथी को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचवाया.

पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. टीम वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है. जांच अधिकारी जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement