पंजाबः महिला कांग्रेस जिला सचिव की मौजूदगी में कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप

पंजाब में एक कबड्डी प्लेयर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पंजाब महिला कांग्रेस जिला सचिव शहनाज बेगम के घर पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों ने पीड़िता की आबरू को तार-तार किया. जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त जिला सचिव शहनाज बेगम घर पर ही मौजूद थी.

Advertisement
12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप

राहुल सिंह

  • चंडीगढ़,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

पंजाब में एक कबड्डी प्लेयर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पंजाब महिला कांग्रेस जिला सचिव शहनाज बेगम के घर पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों ने पीड़िता की आबरू को तार-तार किया. जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त जिला सचिव शहनाज बेगम घर पर ही मौजूद थी.

घटना बीते बुधवार की है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने मालोवाल के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह और भादसों के अवतार सिंह पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. बटाला गांव की रहने वाली पीड़िता 12वीं की छात्रा है. साथ ही पीड़िता कबड्डी खिलाड़ी भी है. पीड़िता की माने तो डेढ़ साल पहले उसकी अवतार सिंह से मुलाकात हुई थी.

Advertisement

बुधवार को अवतार ने पीड़िता को फोन कर अपने परिजनों से मिलाने के बहाने खन्ना बुलाया. अवतार पीड़िता को शहनाज के घर ले गया और उसने शहनाज को अपनी बहन बताया. वहां पहले से मालोवाल के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह मौजूद थे. जिसके बाद दोनों ने बंदूक की नोक पर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.

पीड़िता का आरोप है कि जिस वक्त दोनों आरोपी उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे, उस समय शहनाज बेगम वहां मौजूद थी. पीड़िता की शिकायत के बाद अवतार सिंह और निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. शहनाज बेगम पर रेप के मामले में मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है.

इस मामले में सफाई देते हुए महिला कांग्रेस की जिला प्रधान निशा शर्मा ने कहा कि शहनाज दो महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई है और पार्टी को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. निशा शर्मा ने आगे कहा कि शहनाज के खिलाफ पार्टी जल्द कड़ी कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement