...जब मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट डस्टबिन से निकली सोने की ईंटें

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक के पास से 2 सोने की ईंटें मिली हैं, जो उसने टॉयलेट के डस्टबिन में छुपा दी थीं.

Advertisement
टॉयलेट के डस्टबिन में छुपाई थीं सोने की ईंटें टॉयलेट के डस्टबिन में छुपाई थीं सोने की ईंटें

विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक के पास से 2 सोने की ईंटें मिली हैं, जो उसने टॉयलेट के डस्टबिन में छुपा दी थीं.

आरोपी का नाम मोहम्मद अली बताया जा रहा है. केरल स्थित कसारागौड निवासी अली शनिवार को दुबई से मुंबई आया था. मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल पार करते ही वह इमीग्रेशन काउंटर के पास स्थित टॉयलेट गया. अली ने टॉयलेट में रखे डस्टबिन में सोने की ईंटों को छुपा दिया.

Advertisement

अली पूरी तरह इस बात से अनजान रहा कि उसके ऊपर नजर रखी जा रही है. टॉयलेट से बाहर निकलते ही जांच अधिकारियों ने टॉयलेट की तलाशी ली, जिसमें अधिकारियों ने डस्टबिन में पड़ी सोने की दोनों ईंटें बरामद कर ली. बरामद ईंटों का वजन दो किलो है, जिनकी कीमत करीब 61 लाख रुपये बताई जा रही है.

आरोपी मोहम्मद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में अली ने बताया कि उसे यह सोने की ईंटें राशिद नाम के व्यक्ति ने दुबई एयरपोर्ट पर दी थीं. राशिद ने उसे किसी अनजान शख्स को मुंबई में इन ईंटों की डिलीवरी देने को कहा था. फिलहाल एयर इंटेलीजेंस यूनिट मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement