पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, 2 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की मंगलवार रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बाद भी राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की हत्या के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं से निमता पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की मंगलवार रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

Advertisement

मारे गए 44 वर्षीय टीएमसी कार्यकर्ता का नाम निर्मल कुंडु है. निर्मल कुंडू उत्तरी दुमदुम नगरपालिका के वार्ड नम्बर 6 के अध्यक्ष थे. पटना इलाके में जब वह कुछ लोगों के साथ कम कर रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. घायल कार्यकर्ता के सिर में गोली मारी गई थी जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और अस्पताल में ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. सुशील मंडल मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में भाजपा के झंडे लगा रहा था इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी. बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसाओं का आरोप राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगाती रहती हैं. वजह जो भी इस तरह की आपराधिक घटनाओं से पश्चिम बंगाल की प्रशासन व्यवस्था पर सवाल जरूर उठते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement