क्राइम पेट्रोल के एक्टर ने गोली मारकर की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कई मशहूर सीरियलों में काम कर चुके टीवी कलाकार कमलेश पांडे (38) ने सोमवार की देर रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
टीवी कलाकार कमलेश पांडे टीवी कलाकार कमलेश पांडे

मुकेश कुमार / IANS

  • जबलपुर,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कई मशहूर सीरियलों में काम कर चुके टीवी कलाकार कमलेश पांडे (38) ने सोमवार की देर रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अंजनी चतुर्वेदी के निवास पर कमलेश सोमवार की रात को पहुंचे. कमलेश रिश्ते में अंजनी के साढ़ू थे. वह नशे की हालत में थे. उन्होंने पहले हवा में फायर की, उसके बाद खुद को गोली मार ली. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंजनी चतुर्वेदी की बेटी पूजा चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा कमलेश सोमवार की देर रात को उसके घर आए थे. वह बहुत नशे में थे. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा किया. इसके बाद छत पर जाकर देसी रिवॉल्वर से गोली चलाई. कमलेश के हाथ में रिवाल्वर देखकर उनके पास कोई नहीं गया.

बताया जा रहा है कि उसके बाद कमलेश ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. वह जमीन पर गिर गया. रिश्तेदार आनन-फानन में उसे कार से मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कमलेश 'क्राइम पेट्रोल', 'ये हैं मोहब्बते', 'काला टीका', 'टशन ए इश्क', 'दीया और बाती' जैसे टीवी सीरियल में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement