मुंबई के बाद अब कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस में धमाका, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट

कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस में बुधवार शाम धमाका हुआ है. बताया जा रहा कि ये धमाका कम तीव्रता का था. धमाका होते ही वहां भगदड़ मच गई. ट्रेन में धमाका होते ही अफरातफरी मच गई.

Advertisement
कालिंदी एक्सप्रेस में धमाका. कालिंदी एक्सप्रेस में धमाका.

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस में बुधवार शाम धमाका हुआ है. शुरुआती खबर के मुताबिक शाम 7 बजकर 10 मिनट पर इस ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में ये धमाका हुआ है. इससे पहले आज सुबह मुंबई के पास मीरा रोड में ऐसा ही कम तीव्रता का धमाका हुआ था.

बताया जा रहा कि ये धमाका कम तीव्रता का था. धमाका होते ही वहां भगदड़ मच गई. ट्रेन में धमाका होते ही अफरातफरी मच गई. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एटीएस मौके की ओर रवाना हो गए हैं. धमाके से टॉयलेट की छत उड़ गई. धमाका होते ही वहां धुआं फैल गया.

Advertisement

कानपुर सेंट्रल से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी थी. तभी वहां टॉयलेट में  विस्फोट हो गया. धमाका होते ही भगदड़ मच गई. रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा कि एक बोरी में विस्फोटक रखा था.

एसएसपी कानपुर मौके पर पहुंच गए हैं. एडीजी रेलवे के मुताबिक इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रेन के सभी कोचों की जांच की जा रही है. अभी ये नहीं पता चल सका है कि धमाके में किस चीज का इस्तेमाल किया गया है.

कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा ने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में विस्फोट हो गया. ट्रेन में घटनास्थल से पुलिस को हाथ से लिखा पर्चा मिला है. पर्चे की लिखावट बहुत खराब है लिहाजा उसकी पूरी बात पढ़ी नहीं जा पा रही है, लेकिन इतना जरूर है कि उसमें धमकी भरी बातें लिखी गई हैं. इस सवाल पर कि क्या यह जैश का कारनामा हो सकता है, उन्होंने इससे इनकार नहीं किया.

Advertisement

इससे पहले ऐसे ही मुंबई के पास भी एक कम तीव्रता का धमाका हुआ था. मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए इस धमाके से वहां अफरातफरी मच गई थी. कुछ ही घंटे के भीतर एक जैसे दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. धमाके के फौरन बाद हर जगह सघन जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement