दिल्ली में एक बार फिर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस बार चोरों के निशाने पर एडवोकेट दंपति का घर था. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लड़के कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.
राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके सरिता विहार का है. पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर एडवोकेट दंपति पूरे परिवार के साथ छुट्टी एन्जॉय करने के लिए फिल्म देखने गए थे. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में सेंधमारी की और लाखों के बेशकीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
दंपति के अनुसार, घर से लाखों रुपये कैश, 20 लाख रुपये की ज्वैलरी और विदेशी करेंसी समेत कीमती सामान गायब है. दंपति की मानें तो कॉलोनी के गेट पर गार्ड भी तैनात था लेकिन उसने भी इन चोरों पर गौर नहीं किया. चोरों ने महज 10 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
तनसीम हैदर