कुख्यात माओवादी समेत 3 ढेर, 10 लाख रुपये का था इनाम

झारखंड के मेदिनीनगर में कुख्यात माओवादी अजय यादव समेत तीन माओवादी मारे गए. अजय यादव सब जोनल कमांडर था. अजय यादव पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मौके से एक माओवादी को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
अजय यादव पर पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम रखा था अजय यादव पर पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम रखा था

राहुल सिंह

  • पलामू,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

झारखंड के मेदिनीनगर में कुख्यात माओवादी अजय यादव समेत तीन माओवादी मारे गए. अजय यादव सब जोनल कमांडर था. अजय यादव पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मौके से एक माओवादी को गिरफ्तार भी किया है.

मेदिनीनगर के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सीता चूहा जंगलों में पलामू पुलिस ने कुख्यात माओवादी और सब जोनल कमांडर अजय यादव समेत तीन बड़े माओवादियों के शव बरामद किए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 समेत 6 बड़े हथियार भी बरामद किए हैं.

Advertisement

डीआईजी विपुल शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और माओवादी अजय यादव, सुरेंद्र यादव और धीरेंद्र यादव के शवों और हथियारों को बरामद कर लिया.

पकड़ में आए एक माओवादी का नाम अजय उराव है. बताते चलें कि कुख्यात माओवादी अजय यादव पलामू में एक दर्जन से भी ज्यादा नक्सली वारदातों में शामिल था. पुलिस पूरे इलाके में अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इसे नक्सली मुहिम के खिलाफ बड़ी कामयाबी मान रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement