राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि ना तो उनमें पुलिस का खौफ है ना प्रशासन का और ना ही भीड़ का. यही वजह है कि बदमाश भरे बाजार में आराम से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली का वसुंधरा इन्क्लेव इलाके का ये बाजार हमेशा भीड़ से भरा रहता है. लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है और सामने की सड़क पर तो चलने की जगह नहीं होती है. यहां पर सोमवार की दोपहर ठीक बारह बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहशत में आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दो बाइक पर सवार चार लुटेरे पेट्रोल पम्प कर्मी से 38 लाख रुपये लूट लिए चुके थे और फरार हो गए.
ये वारदात बैंक के ठीक गेट पर हुई, बैंक के गार्ड ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने एक के बाद एक चार राउंड गोली चला कर दहशत फैला दी और भाग निकले. मौके पर पहुंचे इलाके के डीसीपी ने अपराधियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगने की बात कही है, जिस जगह पर ये वारदात हुई है उसी जगह एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी मदद से पुलिस लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश में है. सीसीटीवी में बदमाश लूट के बाद भागते हुए साफ दिख रहे हैं.
सरेराह हुई इस लूट के बाद इलाके में दहशत है. लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग ना होने की वजह से बदमाश बेखौफ हो रहे हैं. क्योंकि उनमें पकड़े जाने का बिल्कुल भी डर नहीं है.
हिमांशु मिश्रा