दिवाली पर दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित लेजर शो के दौरान लगातार चोरियों के मामले सामने आए. लेजर शो देखने आए लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर शो के दौरान हर दिन 7 से 8 शिकायतें पुलिस ने दर्ज की हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान 30 से ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं.
इस लेजर शो के लिए किसी तरह की एंट्री फी की जरूरत नहीं थी, और पूरे कनॉट प्लेस को सजाया गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कनॉट प्लेस में हर एक घंटे का लेजर शो होगा. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की थी कि वे दिल्ली की सेहत को ध्यान में रखते हुए पटाखे न जलाएं.
सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
लेजर शोर में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उप राज्यपाल अनिल बैजल पहुंचे थे. यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे, बावजूद इसके चोर हाथ साफ करने में कामयाब रहे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में सक्रिय पॉकेटमारों का पुलिस पता लगा रही है.
अगले साल और जगहों पर लेजर शो
दिवाली के दौरान राज्य सरकार द्वारा आयोजित लेजर शो के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई है और सरकार अगले साल और अधिक स्थानों पर इसे आयोजित करने की योजना बना रही है.