फ्रूटी लेने गई मासूम से छेड़छाड़, मारपीट के बाद इलाके में तनाव

हरियाणा के फरीदाबाद के बुखारपुर गांव में एक अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के बाद तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लिया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
हरियाणा के फरीदाबाद में हुई वारदात हरियाणा के फरीदाबाद में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • फरीदाबाद,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद के बुखारपुर गांव में एक अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के बाद तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लिया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, गांव बुखारपुर में 12 जून की शाम को एक बच्ची दुकान से फ्रूटी लेने के लिए गई थी. बच्ची को दुकानदार के साथ बैठे साथी ने फ्रूटी देने के लिए दुकान के अंदर बुला लिया. दुकान के अंदर बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगा. शोर मचाने पर मारपीट कर दी.

Advertisement

इतना ही नहीं किसी को बताने पर जाने से मारने की घमकी भी दी. बच्ची ने घर जाकर सारी बात अपने माता-पिता को बताई. इस घटना को लेकर गांव में पंचायत हुई, लेकिन पंचायत में कोई फैसला नहीं हुआ. परिजन एकत्र होकर आइएमटी पुलिस चौकी पहुंचे. परिजनों ने घटना की शिकायत एसीपी से की.

थाना प्रभारी सत्यदेव का कहना है कि बुखारपुर में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने यूनिस और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पीड़िता की परिजनों की तहरीर पर पोक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement