तेलंगाना: जमीन विवाद में महिला को लात मारने वाला TRS नेता गिरफ्तार

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का एक रिश्तेदार भी गोपी से हाथापाई कर रहा है और गोपी को जमीन पर गिरा देता है, इस बीच महिला भी अपनी चप्पल फेंककर इम्मादी गोपी को मारती है. वहीं इम्मादी गोपी महिला पर लात से वार करते हैं.

Advertisement
TRS नेता और महिला दोनों के खिलाफ केस दर्ज TRS नेता और महिला दोनों के खिलाफ केस दर्ज

आशुतोष कुमार मौर्य / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

तेलंगाना के निजामाबाद जिले से सत्तारूढ़ पार्टी TRS के एक नेता की जनता के प्रति असंवेदनशीलता का सन्न कर देने वाला वाकया सामने आया है. घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धारापल्ली मंडल के स्थानीय निर्वाचित नेता इम्मादी गोपी एक महिला को लात मारते नजर आ रहे हैं. इस मामले में गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि एक जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर उपजे विवाद में यह घटना घटी. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारापल्ली मंडल परिषद के अध्यक्ष इम्मादी गोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 323 और 506 के तहत केस हुआ है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का एक रिश्तेदार भी गोपी से हाथापाई कर रहा है और गोपी को जमीन पर गिरा देता है, इस बीच महिला भी अपनी चप्पल फेंककर इम्मादी गोपी को मारती है. वहीं इम्मादी गोपी महिला पर लात से वार करते हैं.

पुलिस ने बताया कि इम्मादी गोपी ने भी महिला और उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया है. इम्मादी गोपी की शिकायत है कि महिला के परिवार वालों ने उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

वहीं महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले साल गोपी ने उसे 33.72 लाख रुपये में एक जमीन का टुकड़ा बेचा था, जिस पर एक मकान भी बना हुआ था और जमीन का रिजस्ट्रेशन उसी के नाम पर हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि अब इम्मादी गोपी महिला से उस जमीन के लिए 50 लाख रुपयों की और मांग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इम्मादी गोपी ने अब तक महिला को जमीन पर कब्जा नहीं दिया है और उसे धमकी भी दे रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन यानी रविवार को महिला अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ इम्मादी गोपी के घर गई और जमीन का कब्जा मांगने लगी. इस पर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और इसी झगड़े में महिला ने गोपी पर चप्पल चला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement