हिमाचलः चंबा रेप केस के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में पुलिस अधिकारियों समेत 16 घायल

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप-हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि चंबा के तीसा में एक सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा छात्रा से रेप का मामला सामने आया है.

Advertisement
आरोपी टीचर टेक चंद आरोपी टीचर टेक चंद

सतेंदर चौहान

  • तीसा,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप-हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि चंबा के तीसा में एक सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

यह मामला तीसा स्थित उस स्कूल का है, जहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनिंदा मॉडल स्कूल बनाए हैं. यह उन्हीं में से एक स्कूल है. आरोपी टीचर का नाम टेक चंद है. वह विज्ञान का टीचर है. आरोपी ने पीड़िता को 10वीं क्लास तक पढ़ाया है. टीचर के दूसरे समुदाय की छात्रा से रेप करने की खबर इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई जगह आगजनी कर डाली. कई टीचर्स के साथ जमकर मारपीट की गई.

Advertisement

इतना ही नहीं, तीसा थाने और पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव भी किया. सांप्रदायिक हिंसा के चलते इलाके का माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है. आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन जारी है. पथराव में एडीएम और एएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए डीसीपी और एसपी इलाके में ही डेरा डाले हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोमवार को चंबा के मिंजर मेले के समापन में आए थे. उन्हें वहां से तीसा भी जाना था लेकिन वहां के हालातों को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया और वापस धर्मशाला लौट गए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement