सूरत के तड़ीपार बदमाश वसीम बिल्ला का मर्डर, कई TV सीरियल में किया था काम

गुजरात के नवसारी में सूरत के बदमाश वसीम बिल्ला की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
मृतक बदमाश वसीम बिल्ला मृतक बदमाश वसीम बिल्ला

गोपी घांघर

  • नवसारी,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

  • कई टीवी सीरियलों में बतौर सह कलाकार काम कर चुका था वसीम
  • कोर्ट से तड़ीपार होने के बाद नवसारी में रह रहा था वसीम

गुजरात के नवसारी में बीती रात करीब 10 बजे सूरत के वसीम बिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वसीम बिल्ला सूरत का नामचीन बदमाश था. वसीम बिल्ला पर सूरत में कई मामले दर्ज हैं. गुजरात हाई कोर्ट से तड़ीपार होने के बाद बिल्ला सूरत छोड़ नवसारी रहने आ गया था. यहां उसकी कुछ अंजान लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

गुजरात के नवसारी में सूरत का शातिर अपराधी वसीम बिल्ला रोज की तरह रात को जिम से निकलकर घर की ओर जाने के लिए अपनी कार में बैठा ही था तभी 3-4 लोग वहां आए और उसे ड्राइविंग सीट पर ही करीब से गोली मारकर फरार हो गए.

खून में लथपथ वसीम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक्टिंग का शौक रखने वाला वसीम पहले टीवी सीरियलों में बतौर सह कलाकार काम कर चुका था.

कई छोटे-बड़े अपराध करने वाले वसीम के खिलाफ सूरत के महिधरपुरा, अठवा व अडाजण थानों में कई मामले भी दर्ज थे. फिलहाल सूरत से तड़ीपार वसीम नवसारी में रहते हुए जमीन की लेनदेन और मसले सुलझाने का यानी मांडवाली का काम करता था.

पुलिस का कहना है कि वसीम को मारने के लिए आए हत्यारों ने कितने राउंड फायरिंग की ये एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल नवसारी पुलिस जिले भर में कॉम्बिंग कर वसीम के हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement