आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर नहीं मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आसाराम को राहत देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई की अर्जी ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की नियमित जमानत की अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement
आसाराम बापू आसाराम बापू

अहमद अजीम / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आसाराम को राहत देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई की अर्जी ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की नियमित जमानत की अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है.

बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम को एक बार फिर झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है. आसाराम के वकील ने आसाराम के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर एक महीने की अंतरिम जमानत देने की अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत देने से साफ इंकार कर दिया.

Advertisement

वहीं अदालत ने आसाराम की नियमित जमानत की अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आसाराम के वकील कोर्ट में उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कई बार जमानत की अपील कर चुके हैं, जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है.

बता दें कि आसाराम और उनके बेटे नारायण साई पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप है. हाल ही में आसाराम को स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया था. जहां आसाराम ने डॉक्टरों से जवान बनाने की बात कहते हुए नर्स पर अश्लील कमेंट तक कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement