रेप केस: सौतेला पिता ही निकला मासूम का गुनहगार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में रेप के बाद फेंकी गई मासूम बच्ची के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. उस मासूम को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सौतेले पिता ने हैवानियत का शिकार बनाया था. उसके बाद उसे खून से लथपथ झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement
रेप के बाद झाड़ियों में फेंकी गई मासूम रेप के बाद झाड़ियों में फेंकी गई मासूम

मुकेश कुमार / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में रेप के बाद फेंकी गई मासूम बच्ची के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. उस मासूम को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सौतेले पिता ने हैवानियत का शिकार बनाया था. उसके बाद उसे खून से लथपथ झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है.  

जानकारी के मुताबिक, राजधानी में कुछ दिनों पहले झाड़ियों में रेप के बाद फेंकी गई बच्ची के मामले में जीआरपी ने बच्ची के सौतेले पिता रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है. घटनाक्रम को बारिकी से समझने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी. सौतेला पिता बच्ची की मां और दो बच्चों के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रहते हैं.

रेल आईजी एके सिंह के मुताबिक, घटना वाली रात को प्लेटफॉर्म और गोडाउन के बीच की जगह पर ले जाकर रेप किया. इस मामले में 8 टीमें बनाई गई थी. पुलिस पूरे घटनाक्रम के हर पहलू पर जांच कर रही थी. 200 लोगों से पूछताछ की गई थी. इसी दौरान पुलिस को एक क्लू मिला. बच्ची को जहां फेंका गया, वहां खून के निशान नहीं मिले.

सौतेले पिता ने पुलिस से बोला था झूठ
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास ही पुलिस को खून और वीर्य के धब्बे मिले. पुलिस ने इसकी जांच कराई तो वो आरोपी पिता से मैच कर गए. इसके पहले जब पुलिस ने पिता से पूछताछ की थी तो उसने बताया कि पीड़िता की मां उसकी दूसरी पत्नी है. वो पिछले डेढ़ साल से इसके साथ रह रहा है.

कपड़ों पर मिले खून और वीर्य के निशान
आरोपी ने पहली पत्नी के कैंसर से मर जाने की भी बात पुलिस को बताई थी. इसके बाद पुलिस की टीम जब आरोपी के यूपी स्थित घर पहुंची तो पत्नी को जिंदा पाया. इसके अलावा आरोपी पिता के कपड़ों पर भी खून और वीर्य के निशान मिले थी. इस आधार पर पुलिस ने रामपास से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब सच बता दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement