गुजरातः तेज रफ्तार स्कूल वैन ने 7 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत

गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर रह रहे मजदूरों को एक स्कूल वैन ने बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए.

Advertisement
हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़े लोग हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़े लोग

गोपी घांघर / राहुल सिंह

  • सूरत,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर रह रहे मजदूरों को एक स्कूल वैन ने बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

हादसा सूरत के भटार इलाके का है. शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल वैन ने भटार पुलिस लाइन के बाहर रह रहे मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर ने बताया कि वैन के स्टेयरिंग पर कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है. स्कूल वैन शांति निकेतन स्कूल की बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल वैन में कोई भी बच्चा सवार नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement