उत्तर प्रदेश के ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एसपी कार्यालय के सामने किशोरी से गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने किशोरी की हत्या के इरादे से चाकू से हमला कर घायल कर दिया, लेकिन वह बच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्वस्त्र पड़ी पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर के शहर कोतवाली अंतर्गत एसपी कार्यालय के नजदीक कुछ लोगों ने एक खंडहर में एक किशोरी को घायल देखा. उन्होंने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन चाकू से हुए इस मामले में वह बच गई. गंभीर रूप से घायल किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पीड़िता की पहचान कर रही है. रेप की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता को लेबर रूम में रखा गया है. उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही है. उसे कंट्रोल करने की कोशिश की जस रही है. उसकी हालत काफी गंभीर है. उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट हैं. उसके साथ बेरहमी से गैंगरेप किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मरीज का पहले कभी इलाज नहीं किया.
मुकेश कुमार