ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालत में स्निफर डॉग की मौत, मिल चुके हैं गोल्ड मेडल

महाराष्ट्र के अकोला में डॉग स्क्वॉयड यूनिट की सबसे काबिल फीमेल डॉग लक्ष्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. लक्ष्मी को सोमवार रात हुई लूटपाट की एक घटना की तफ्तीश के लिए ले जाया गया था. मौका-ए-वारदात पर लक्ष्मी बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
लक्ष्मी को मिल चुके थे गोल्ड और सिल्वर मेडल लक्ष्मी को मिल चुके थे गोल्ड और सिल्वर मेडल

पंकज खेळकर

  • अकोला,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में डॉग स्क्वॉयड यूनिट की सबसे काबिल फीमेल डॉग लक्ष्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. लक्ष्मी को सोमवार रात हुई लूटपाट की एक घटना की तफ्तीश के लिए ले जाया गया था. मौका-ए-वारदात पर लक्ष्मी बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात उन्हें एमआईडीसी रोड पर लूटपाट की सूचना मिली थी. अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार से मारपीट कर उससे लूटपाट की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया. जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड यूनिट को बुलवाया गया.

Advertisement

डॉग स्क्वॉयड यूनिट फीमेल डॉग लक्ष्मी को लेकर मौके पहुंची. इसी दौरान लक्ष्मी कुछ सूंघते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ी. कुछ देर तड़पने के बाद लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. लक्ष्मी पिछले 6 साल से अकोला डॉग स्क्वॉयड यूनिट की सदस्य थी. लक्ष्मी ने करीब 90 केस डिटेक्ट किए थे.

बेहतरीन डिटेक्शन के लिए लक्ष्मी को दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल भी मिल चुके थे. अगले कुछ महीनों में लक्ष्मी का रिटायरमेंट होने वाला था. लक्ष्मी की अचानक हुई मौत से डॉग स्क्वॉयड यूनिट भी सकते में हैं. फिलहाल लूटपाट के साथ-साथ पुलिस अब लक्ष्मी की मौत के रहस्य की भी पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement