बाहुबली-2 के प्रोड्यूसर करण जौहर को ब्लैकमेल करने वाले 6 गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की पाइरेटेड कॉपी सर्कुलेट करने की धमकी देकर करण जौहर और अन्य फिल्म निर्माताओं से जबरन वसूली करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक बिहार में थिएटर का मालिक भी है.

Advertisement
 बाहुबली 2 की पाइरेटेड कॉपी सर्कुलेट करने की धमकी बाहुबली 2 की पाइरेटेड कॉपी सर्कुलेट करने की धमकी

मुकेश कुमार

  • हैदराबाद,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

हैदराबाद पुलिस ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की पाइरेटेड कॉपी सर्कुलेट करने की धमकी देकर करण जौहर और अन्य फिल्म निर्माताओं से जबरन वसूली करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक बिहार में थिएटर का मालिक भी है.

पुलिस उपायुक्त अविनाश मोहंती ने कहा कि गिरोह ने इंटरनेट पर पाइरेटेड कॉपी अपलोड ना करने के एवज में निर्माताओं से 15 लाख रुपये मांगे थे. करण जौहर फिल्म के हिंदी वर्जन के सह निर्माता हैं. उन्होंने इस संबंध में 29 अप्रैल को मुंबई के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

इस शिकायत के अनुसार राहुल मेहता नाम के एक व्यक्ति ने फिल्म निर्माताओं से संपर्क किया. उन्हें बताया कि उनके पास फिल्म का पाइरेटेड हाई डेफिनिशन प्रिंट मौजूद हैं. वह एक एंटी पाइरेसी एजेंसी चलाता है. राहुल मेहता ने उदारण के तौर पर उन्हें एक वीडियो सैंपल दिखाया.

पाइरेटेड कॉपी के बदले मांगे पैसे
उसने कहा कि पाइरेटेड कॉपी की रिलीज कुछ दिनों के लिए टाल रखी है. इसके बाद उनसे रुपयों की मांग की थी. फिल्म निर्माता पुलिस को सूचना देने के साथ आरोपी से बात करते रहे. राहुल मेहता को हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके से 11 मई को गिरफ्तार किया गया है.

थिएटर मालिक की मिलीभगत
उसने अपने साथियों के तौर पर जितेंद्र मेहता, तौफिक और मोहम्मद अली का नाम बताया. तीनों को अगले दिन दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार के बेगूसराय जिले में एक थिएटर मालिक दिवाकर कुमार और चंदन नाम के व्यक्ति को पटना से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement