दोस्त की दर्दनाक मौत से दुखी युवक ने की खुदकुशी

सड़क दुर्घटना में बुधवार को अपने बचपन के दोस्त की आंखों के सामने मौत होने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सुबह कुकटपल्ली में मूसापेट के निकट तब हुई जब दोनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि दुर्घटना हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश के कुकटपल्ली की घटना आंध्र प्रदेश के कुकटपल्ली की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • हैदराबाद,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

सड़क दुर्घटना में बुधवार को अपने बचपन के दोस्त की आंखों के सामने मौत होने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सुबह कुकटपल्ली में मूसापेट के निकट तब हुई जब दोनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि दुर्घटना हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी. हरिकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई. मोटरसाइकिल चला रहे के. रमेश दुर्घटना में बच गया, लेकिन वह मित्र की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका. वह पास के भरतनगर में गया और खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने कहा कि रमेश की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. इसलिए लगता है कि उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों युवकों की उम्र 20 से 29 साल के बीच थी. वे आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे. दोनों कुटकपल्ली में एक होस्टल में साथ रहकर नौकरी कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement