धार्मिक आयोजन में गए थे शिवसेना विधायक तुकाराम, तलवार से हमला

तुकाराम रामकृष्ण काते अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से शिवसेना के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. शुक्रवार देर रात वह एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने गए थे, जहां उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
विधायक तुकाराम दाते (फोटो- फेसबुक) विधायक तुकाराम दाते (फोटो- फेसबुक)

जावेद अख़्तर

  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

मुंबई के ट्राम्बे में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. जबकि विधायक का सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

यह कातिलाना हमला बीती रात मुंबई के ट्राम्बे इलाके में किया गया. शिवसेना विधायक का आरोप है कि बीती रात वो एक दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए गए थे. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

Advertisement

विधायक तुकाराम पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई. दावा है कि विधायक को बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड घायल हो गए. विधायक तुकाराम ने आरोप लगाया है कि इस घटना के जिम्मेदार MMRDA के कुछ ठेकेदार हैं.

FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और आर्म्स एक्ट व दंगा फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल से तलवार बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement