एसएससी पेपर लीक मामले में 7 लोग गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है. ये सभी लोग देशभर में एसएससी पेपर लीक रैकेट से जुड़े हैं. ये सभी आरोपी अलग-अलग एसएससी एक्जाम सेंटर से पेपर लीक करवाते थे. पेपर लीक मामले में इनकी मदद उन स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट करते थे, जहा एक्जाम सेंटर थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है. ये सभी लोग देशभर में एसएससी पेपर लीक रैकेट से जुड़े हैं. ये सभी आरोपी अलग-अलग एसएससी एक्जाम सेंटर से पेपर लीक करवाते थे. पेपर लीक मामले में इनकी मदद उन स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट करते थे, जहा एक्जाम सेंटर थे.

यह रैकेट चलाने वाले एसएससी एक्जाम में बैठने वाले कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट को ट्रैप कर उनको पेपर दिलाने के नाम पर 4 लाख से 8 लाख तक लेते थे. गिरफ़्तार लोग मिनटों में ही व्हाट्सऐप पर पेपर अपने क्लाइंट को सेंड कर देते. साथ में पेपर की आंसर सीट भी मुहैया करा देते थे. पकड़े गए सभी लोग मथुरा, शामली, आगरा के रहने वाले हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को एसएससी एक्जाम पेपर लीक होने के शक में निरस्त हुआ था, जिसके बाद क्राइम ब्रांच को एसएससी ने शिकायत दी थी. बता दें कि एसएससी के द्वारा देशभर में कई केंद्रीय कर्मचारियों की भर्ती की जाती है.

इसके पहले एसएससी एमटीएस परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरगना समेत नौ सेटरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें पांच पटना , दो अरवल और एक-एक भागलपुर व नालंदा के थे.

इनके पास से बनियान में अटैच मैग्नेटिक स्टिक, लैपटॉप, ब्लूटूथ की तरह डिवाइस, एटीएम कार्ड बरामद किये गये थे. पुलिस का कहना है कि हरियाणा के गिरोह ने इस गिरोह को व्हाट्सऐप के माध्यम से परीक्षा से पूर्व एक घंटे पहले पेपर व आंसर उपलब्ध कराये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement