दिल्ली का सनकी सीरियल मोलेस्टर गिरफ्तार, छेड़खानी के 20 केसों में है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, संदीप चौहान नाम का यह शख्स सनकी सीरियल मोलेस्टर है. हैरानी की बात तो यह है कि छतरपुर का रहने वाला संदीप दिल्ली के नामी स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त है और ताइक्वांडो का टीचर है.

Advertisement
सनकी सीरियल मोलेस्टर संदीप चौहान सनकी सीरियल मोलेस्टर संदीप चौहान

अरविंद ओझा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ऐसे सनकी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो पॉश इलाकों में जाकर महिलाओं से छेड़छाड़ किया करता था. पुलिस ने बताया कि वसंतकुंज में छेड़खानी की ताजा घटना के बाद आरोपी संदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया. छेड़खानी की घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, संदीप चौहान नाम का यह शख्स सनकी सीरियल मोलेस्टर है. हैरानी की बात तो यह है कि छतरपुर का रहने वाला संदीप दिल्ली के नामी स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त है और ताइक्वांडो का टीचर है.

डोरबेल बजाकर महिलाओं को बुलाता था घर से बाहर

पुलिस ने बताया कि संदीप चौहान नाम का यह शख्स बेहद शातिर है और सिर्फ पॉश कॉलोनियों में रहने वाली औरतों को ही निशाना बनाता था. अमूमन वह डोरबेल बजाता और जैसे ही महिला घर से बाहर निकलती, संदीप गंदी हरकतें करके भाग जाता. इसी तरह की एक घटना बीते गुरुवार को वसंतकुंज के डी ब्लॉक में घटी. लेकिन इस बार संदीप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

20 मामलों में है आरोपी

पुलिस ने बताया कि इस सनकी सीरियल मोलेस्टर के खिलाफ दिल्ली के ही विभिन्न थानों में छेड़खानी और अन्य अपराधों के 20 से अधिक केस दर्ज हैं. एक मामले में संदीप जेल की हवा भी खा चुका है.

Advertisement

बचने के लिए छत से कूद गई थी लड़की

पुलिस ने बताया कि संदीप की हरकतों से साउथ वेस्ट साउथ इलाकों में महिलाओं और लड़कियों में उसका खौफ समा गया था. डोरबेल बजने के बाद महिलाएं दरवाजा खोलने से भी डरती थीं. इसी तरह के एक वाकये में संदीप से बचने के लिए एक लड़की ने तो छत से छलांग लगा दी थी. पीड़िता आज भी कोमा में है.

मानसिक रूप से अस्वस्थ है सीरियल मोलेस्टर

पुलिस ने बताया कि संदीप शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस का दावा है कि संदीप की मानसिक स्थिति समान्य नहीं है. शायद यही वजह है की संदीप इतनी अश्लील और बेशर्म हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा. पुलिस अब संदीप की पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है और पुरे मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.

हाल ही में जेल से छूटा था संदीप

पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप चौहान पहले ही ऐसी गंदी हरकतें कर चुका है. वसंत कुंज थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश का मामला पहले से ही दर्ज है और उस मामले में वह 14 महीने न्यायिक हिरासत में जेल में बिता चुका है. हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement