गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था. बदमाश घर से लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी ले कर फरार हो गए हैं. लूट की सूचना के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर देरी से पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात इंदिरापुरम के कनावनी गांव में प्रकाश नागर के घर हुई. बीती रात बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरों में थे. उनके दरवाजे की कुंडी बदमाशों ने बाहर से लगा दी. प्रकाश की पत्नी मुनेश के कमरे में ज्योत जल रही थी इसलिए दरवाजा खुला था. बदमाश इस कमरे में घुस गए.
वहां बदमाशों ने लोहे रॉड से अलमारी से ज्वैलरी आदि निकालने लगे. इसका विरोध करने पर बुजुर्ग महिला का गला दबाने का प्रयास किया. वारदात को अंजाम दे फरार हो गए. इसी दौरान आवाज होने पर मुनेश की मां की नींद खुल गई. वह शोर मचाती इससे पहले ही एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू लगा दिया. उनको डराकर सारा सामान लूट लिया.
मुकेश कुमार / तनसीम हैदर