त्रिपुरा: सीनियर पुलिस अफसर पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप

त्रिपुरा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर एक आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप गिरफ्तार किया गया है. लड़की अपने मित्र के साथ दुर्गा पूजा समारोह के दौरान पंडाल में आई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़

मुकेश कुमार / IANS

  • अगरताला,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

त्रिपुरा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर एक आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप गिरफ्तार किया गया है. लड़की अपने मित्र के साथ दुर्गा पूजा समारोह के दौरान पंडाल में आई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने कि एक आदिवासी लड़की ने टीएसआर के डिप्टी कमांडेंट बिष्णु देबनाथ के खिलाफ रविवार रात उत्तरी त्रिपुरा में स्थित धलाई जिले के चैलेंगता में शिकायत दर्ज कराई है. उसने उन पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. देबनाथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई करने में माहिर विशिष्ट बल की 8वीं बटालियन से संबद्ध हैं. वहीं रविवार रात एक अन्य घटना में एक कार ने लोगों को टक्कर मार दी.

इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए. इस घटना से आहत लोगों ने कार जला दी और वाहन चालक और उसके दोस्तों को पुलिस को सुपुर्द करने से पहले उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement