दिनदहाड़े स्कूल शिक्षका का अपहरण

कोलकाता शहर के दक्षिणी भाग के एक स्कूल के सामने से शुक्रवार को एक 52 वर्षीय महिला शिक्षक का अपहरण कर लिया गया. चार की संख्या में आए अपहरणकर्ता एक कार में सवार थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. किसी ने अभी तक फोन करके फिरौती की मांग नहीं की है.

Advertisement
महिला शिक्षक का अपहरण महिला शिक्षक का अपहरण

मुकेश कुमार / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कोलकाता शहर के दक्षिणी भाग के एक स्कूल के सामने से शुक्रवार को एक 52 वर्षीय महिला शिक्षक का अपहरण कर लिया गया. चार की संख्या में आए अपहरणकर्ता एक कार में सवार थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. किसी ने अभी तक फोन करके फिरौती की मांग नहीं की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के दक्षिणी एवेन्यू में कालीधान संस्थान में नंदिता घोष सहायक शिक्षक हैं. शुक्रवार सुबह 6.40 बजे कार में आए दो पुरुषों और कई महिलाओं ने उनका अपहरण कर लिया. मौके पर मौजूद रहे कुछ अभिभावकों ने बताया कि अचानक एक कार कहीं से आई जिसमें सवार लोग जबरन शिक्षक को अपने साथ ले गए.

उन्होंने बताया कि इस बारे प्रधानाध्यापिका को तत्काल सूचित किया गया. उन्होंने तुरंत टॉलीगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि शिक्षिका ने संचालिका के हस्ताक्षर से कई लोगों से कर्ज लिया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेगी. किसी ने अभी तक फोन करके फिरौती की मांग नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement