रेप का वीडियो वायरल होने पर स्कूल मैनेजर गिरफ्तार

यूपी के एटा में 15 साल की एक लड़की के साथ रेप करने के आरोप में एक स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना साल 2015 की है. लेकिन रेप का वीडियो का वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
रेप का वीडियो का वायरल होने से सनसनी रेप का वीडियो का वायरल होने से सनसनी

मुकेश कुमार / BHASHA

  • एटा,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

यूपी के एटा में 15 साल की एक लड़की के साथ रेप करने के आरोप में एक स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना साल 2015 की है. लेकिन रेप का वीडियो का वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि हाईस्कूल की एक छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने पिछले साल रेप किया था. पीड़िता ने डर की वजह से इस घटना को उजागर नहीं किया था. प्रबंधक के पास इस घटना की वीडियो क्लिप थी. वह लड़की को इसके आधार पर धमका रहा था.

इसी बीच लड़की के रेप का वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़िता ने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी. उसके परिजनों ने गुरुवार को कोतवाली बागवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके बाद आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement