पेशेंट बनकर आए बदमाशों ने डॉक्टर के परिवार को बनाया बंधक, लाखों की लूट

लूट का शिकार हुए डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि सभी लुटेरों के पास हथियार थे और उन्होंने नकाब पहन रखे थे. फरार होने से पहले लुटेरे वहां लगे CCTV कैमरे का डीवीआर भी लेते गए.

Advertisement
लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बेहद चालाकी से लूट की घटना सामने आई है. पेशेंट बनकर आए लुटेरों ने एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों के गहने और 5 लाख रुपये कैश लूटकर चंपत हो गए. इतना ही नहीं फरार होने से पहले लुटेरे वहां लगे CCTV कैमरे का डीवीआर भी लेते गए.

लूट का शिकार हुए डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि सभी लुटेरों के पास हथियार थे और उन्होंने नकाब पहन रखे थे. गाजियाबाद के SP आकाश तोमर ने कहा है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

दिनदहाड़े हुई वारदात से परिवार सहमा हुआ है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर काफी घबराए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी की हालत काफी नाजुक है. जानकारी के मुताबिक, लूट की यह घटना दिन दहाड़े हुई. बदमाश दो बाइकों, पल्सर और अपाचे पर सवार होकर आए थे. लूटपाट करने के बाद वे तेज रफ्तार से फरार हो गए.

मंगलवार की सुबह 10.0 बजे करीब 6 लुटेरे गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा में स्थित डॉक्टर के घर पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए बीमार बनकर आए लुटेरों के लिए घर का दरवाजा खोल दिया. लेकिन जैसे ही सारे बदमाश घर में दाखिल हो गए, उन्होंने हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया.

डॉक्टर ने बताया कि लुटेरों ने घर में रखे सारे जेवर लूट लिए, दूसरे कीमती सामान भी ले गए और किसी काम से रखे हुए नकद 5 लाख रुपये भी लुटते गए.

Advertisement

दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement