दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में दिनदहाड़े लूट

दिल्ली के कालका जी इलाके में दिन दहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स बैंक से पैसे निकाल कर निकल ही रहा था कि चाकू की नोंक तीन बदमाश उसे ऑटो में बैठा कर उससे 65 हजार का कैश लूटकर फरार हो गए. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो केस दर्ज करके लुटेरों की तलाश करने की बजाए पुलिस उसी से घंटों पूछताछ करती रही.

Advertisement
दिल्ली के कालका जी की घटना दिल्ली के कालका जी की घटना

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिल्ली के कालका जी इलाके में दिन दहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स बैंक से पैसे निकाल कर निकल ही रहा था कि चाकू की नोंक तीन बदमाश उसे ऑटो में बैठा कर उससे 65 हजार का कैश लूटकर फरार हो गए. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो केस दर्ज करके लुटेरों की तलाश करने की बजाए पुलिस उसी से घंटों पूछताछ करती रही.

जानकारी के मुताबिक, कालकाजी की कृष्णा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से मौहम्मद नसीम कैश निकाल कर जैसे ही अपनी कार की तरफ आया, तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एक ऑटो में बैठा लिया. उसके साथ मारपीट करते हुए लूट को अंजाम देते हुए 65 हजार रुपए कैश ले लिया. आधा किलोमीटर दूर उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

वारदात के बाद पीड़ित नसीम ने पुलिस को इस बारे में इत्तला दी तो वे मामला दर्ज करने की बाबत कालकाजी थाने ले गए. वहां पर पुलिस ने फरार हुए लुटेरों की तलाश करना तो दूर पीड़ित से ही पूछताछ करनी शुरु कर दी. घंटों तक थाने में बैठाए रखा. रात 10 बजे नसीम थाने से बाहर निकला. फिलहाल पुलिस केस दर्ज के जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement