गया: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे RJD के बाहुबली विधायक

बिहार में गया जिले के बेलागंज से राष्ट्रीय जनता दल विधायक सुरेंद्र यादव पर हमले की कोशिश की गई. अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन पर जमकर गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं. विधयक सुरेंद्र यादव ने घटना को साजिश करार दिया है. साजिशकर्ता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल विधायक सुरेंद्र यादव राष्ट्रीय जनता दल विधायक सुरेंद्र यादव

मुकेश कुमार

  • पटना,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

बिहार में गया जिले के बेलागंज से राष्ट्रीय जनता दल विधायक सुरेंद्र यादव पर हमले की कोशिश की गई. अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन पर जमकर गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं. विधयक सुरेंद्र यादव ने घटना को साजिश करार दिया है. साजिशकर्ता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, विधायक यादव रविवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान श्रीपुर बगीचा के पास पहले से ही पेड़ गिराकर लोगों को लूट रहे अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इसके बाद विधायक के अंगरक्षकों ने भी जवाबी कारवाई की.

बेलागंज के थाना प्रभारी एस़ सी़ पासवान ने सोमवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों ने विधायक के काफिले को रोकने का प्रयास किया था. राजद विधायक अपनी गाड़ी से जैसे ही बाहर निकले अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस मामले की जांच जारी है.

बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेंद्र यादव इससे पहले साल 2014 में एक दुकानदार के साथ हाथापाई में घायल हो चुके हैं. एक तिलकुट विक्रेता द्वारा विधायक को मिठाई देने में देरी हो जाने पर उनके अंगरक्षकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद स्थानीय दुकानदार मिठाईवाले के समर्थन में आ गए. उन्होंने विधायक को पीट दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement