ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई रिटायर्ड ऑफिसर, अकाउंट से 66 लाख रुपये गायब

पीड़ित महिला अधिकारी को ऋचा नाम की आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर फ़ोन किया और इनाम के तौर पर उनके अकाउंट में 71 लाख रुपए जमा करवाने की पेशकश की.

Advertisement
इनाम के बहाने ठगे 66 लाख रुपये इनाम के बहाने ठगे 66 लाख रुपये

आशुतोष कुमार मौर्य

  • अहमदाबाद,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

गुजरात में साइबर अपराधियों ने ONGC की एक रिटायर्ड महिला अधिकारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड ऑफिसर के बैंक अकाउंट से फर्जीवाड़ा कर 65.95 लाख रुपये निकालने के आरोप में एक महिला सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला द्वारा बताए गए आरोपियों के फर्जी फोन नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारियों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि दोनों गिरफ्तार ठगों ने अब तक इस तरह की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित महिला अधिकारी को ऋचा नाम की आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर फ़ोन किया और इनाम के तौर पर उनके अकाउंट में 71 लाख रुपए जमा करवाने की पेशकश की.

हालांकि आरोपी ने पीड़िता के सामने यह शर्त रखी कि इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें अपना आईडी वेरीफाई करवानी होगी. इसके अलावा फॉर्मल चार्जेज के तौर पर कुछ पैसे भी जमा करवाने होंगे. इस पर पीड़िता को शक हुआ.

शंका के समाधान के लिए महिला अधिकारी ने आरोपियों से आरबीआई द्वारा मान्य कोई आईडी भेजने के लिए कहा. इस पर आरोपी महिला ने आरबीआई का एक फर्जी पत्र उन्हें भेज भी दिया, जिससे महिला आसानी से उनके झांसे में आ गई.

जैसे ही पीड़िता रिटायर्ड महिला अधिकारी आरोपियों द्वारा बिछाए जाल में फंसीं, आरोपियों ने उन्हें 65.95 लाख रुपए तीन अलग-अलग अकाउंट्स में जमा करवाने को कहा. पीडिता ने वैसा ही किया भी, लेकिन इसके बाद जब आरोपियों ने उसका फ़ोन उठाना बंद कर दिया तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

Advertisement

इसके बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचीं. पीड़िता की शिकायत और मुहैया कराई गई जानकारियों के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान ऋचा भाटिया और राहुल जोशी के रूप में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement