दिल्लीः रिटायर्ड पायलट ने गोली मारकर की खुदकुशी

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक रिटायर्ड पायलट ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले मृतक ने अपनी पत्नी और बेटी पर भी गोली चलाई थी.

Advertisement
दिल्ली के पांडव नगर इलाके की घटना दिल्ली के पांडव नगर इलाके की घटना

अनुज मिश्रा / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक रिटायर्ड पायलट ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले मृतक ने अपनी पत्नी और बेटी पर भी गोली चलाई थी. पुलिस पत्नी और बेटी के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में स्थित पॉश मविल्ला अपार्टमेंट शनिवार शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दरअसल अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड पायलट ए.के. सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, ए.के. सिंह यहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे.

Advertisement

उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह विदेश में रहती है. कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी और बेटी भी विदेश गए हुए थे. वह दोनों कल ही भारत वापस लौटे थे. पड़ोसियों के मुताबिक, शनिवार शाम ए.के.सिंह के घर से लड़ाई-झगड़े की काफी आवाजें आ रही थी.

झगड़े के बीच ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी और उनकी पत्नी और बेटी फ्लैट से बाहर की ओर भागे. तभी एक और गोली चलने की आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद उनकी पत्नी और बेटी ने घर के अंदर जाकर देखा तो ए.के.सिंह जमीन पर गिरे पड़े थे. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.

गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, ए.के.सिंह एक प्राइवेट एयरलाइंस में काम करते थे. कुछ महीनों पहले ही वह रिटायर हुए थे. पुलिस की माने तो रिटायर्ड पायलट ए.के.सिंह काफी वक्त से तनावग्रस्त रहने लगे थे.

Advertisement

परिवार के मुताबिक, ए.के.सिंह को छोटी-छोटी बातों पर काफी गुस्सा आता था. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की पत्नी और बेटी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शनिवार शाम ऐसा क्या हुआ जो रिटायर्ड पायलट ने खुद को गोली मार ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement