राजस्थान: दिव्यांग लड़की से रेप, आरोपी की शिनाख्त के लिए बुलाए गए एक्सपर्ट

राजस्थान के अलवर में घर से निकली दिव्यांग किशोरी के साथ न जाने किसने रेप कर दिया. बदहवास हालत में जब लड़की घर पहुंची, तो परिजनों के होश उड़ गए. वह बहुत कुछ कहना चाह रही है, लेकिन उसकी बातों को कोई समझ नहीं पा रहा है.

Advertisement
दिव्यांग लड़की से रेप (प्रतीकात्मक-फोटो) दिव्यांग लड़की से रेप (प्रतीकात्मक-फोटो)

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • दिव्यांग लड़की सही से बोल नहीं पाती है
  • पुलिस नहीं समझ पा रही लड़की की बातें

राजस्थान के अलवर में घर से निकली दिव्यांग किशोरी के साथ न जाने किसने रेप कर दिया. बदहवास हालत में जब लड़की घर पहुंची, तो परिजनों के होश उड़ गए. वह बहुत कुछ कहना चाह रही है, लेकिन उसकी बातों को कोई समझ नहीं पा रहा है.

परिजनों द्वारा थाने में की गई शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपी की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है. दिव्यांग लड़की की भाषा को समझने के लिए एक्सपर्ट का सहारा लिया जा रहा है.  

Advertisement

थाने में पहुंचे परिजन 

मामला अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र का है. यहां 14 वर्षीय दिव्यांग लड़की के साथ किसी ने रेप कर दिया. जब किशोरी घर पर बदहवास हालत में घर पहुंची, तो परिजन उसकी हालत देख हैरान रह गए. परिजन पीड़ित किशोरी को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने जिला अस्पताल में किशोरी का मेडिकल कराया.

इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किशोरी के साथ ये घिनौनी वारदात को किसने अंजाम दिया. 

डीएसपी को सौंपी गई जांच 

घटना के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम पीड़ित किशोरी से मिलने पहुंची. हालांकि पीड़िता क्या बोल रही थी, उसकी बातें पुलिस अधीक्षक भी नहीं समझ पा रही थीं. उन्होंने बताया कि किशोरी दिव्यांग है, वह सही से बोल और सुन नहीं पाती है, जिसकी वजह से कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. पीड़ित किशोरी के बयान लेने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement