पंजाब पुलिस के AIG पर छात्रा से रेप का आरोप, मामला दर्ज

पंजाब एआईजी (अपराध) रणधीर सिंह उप्पल पर रेप का केस दर्ज हुआ है. रणधीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लॉ की छात्रा के साथ रेप किया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पंजाब एआईजी (अपराध) रणधीर सिंह उप्पल के खिलाफ लॉ की छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी.

छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं महिला) विभू राज को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए.  हालांकि, पुलिस सहायक महानिरीक्षक ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया.  

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उप्पल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354डी, 506 और 498 और सशस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त लखबीर सिंह ने कहा कि 26 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए बयान के अनुसार आरोपी ने उनसे दो बार हथियार के बल पर कथित तौर पर बलात्कार किया.

सिंह के मुताबिक, 'घटना को लेकर छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. ' बता दें कि छात्रा ने 18 सितंबर को अमृतसर पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement