यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना के आवास विकास कालोनी में एक युवती की इज्जत तार-तार होने से बच गई. यहां एक युवती से तीन युवकों ने अकेला देखकर गैंगरेप का प्रयास किया, यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए. लेकिन युवती की हिम्मत को सलाम वह उन्हीं कपड़ों में किसी तरह जान बचाकर भागी.
लोगों ने रास्ते में उसे देखा तो उसकी जान बचाई, वहीं तीनों युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवती को लोग थाने लेकर पहुंचे. वहां उसके बयान के आधार पर पुलिस ने ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इसी बीच युवती लोक लाज के भय से थाने से चली गई.
बताते चलें कि मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र बड़ार निवासी 25 वर्षीय युवती अपने परिजनों के साथ जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में आवास विकास कालोनी में डेरा डालकर रह रही थी. वह इधर-उधर भीख मांगकर अपना गुजारा करती है. बीती देर रात वह भीख मांगकर घर लौट रही थी.
इसी दौरान आवास विकास कालोनी जंगली मस्जिद के पास उसके साथ यह घटना घटी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. तीनों युवकों में से एक को युवती जानती थी. दोनों युवकों से पूछताछ हो रही है. यदि युवती हिम्मत नहीं दिखाती तो उसकी इज्जत लूट जाती.
मुकेश कुमार / IANS