रामपुर छेड़छाड़: सभी आरोपियों पर लगा गुंडा एक्ट, जिले से किए जाएंगे तड़ीपार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को लड़कियों के साथ छेड़खानी का वायरल हुए वीडियो को देखते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिले से ताड़ीपार करेगी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • रामपुर,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को लड़कियों के साथ छेड़खानी का वायरल हुए वीडियो को देखते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिले से ताड़ीपार करेगी.

 

जानकारी के मुताबिक, ये घटना रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र की है. पीड़िता अपने भाई के साथ बाजार गई थी. वापस आते समय उसका भाई बाइक में पेट्रोल भरवाने लगा. इस दौरान वे दोनों टॉयलेट के लिए पास के जंगल में चली गई. तभी करीब 10-12 मनचले वहां आ गए. उन लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों लड़कियां अपनी इज्जत की गुहार लगा रही थी. लेकिन इन मनचलों के सिर पर मानों शैतान सवार था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इन्हें ना तो कानून का खौफ है और ही सरकार से डर. मनचलों ने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

एसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी भी कर रही है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. मुख्य आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उधर, योगी सरकार की काबिलियत पर उठने लगा है. जिस कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर बीजेपी प्रचंड बहुमत में आई, वही अब विपक्ष का हथियार बनता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement