कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक स्कूल में 14 साल के एक छात्र के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के ही छात्रों पर है. पीड़ित जैन इंटरनेशनल स्कूल का है और 9वीं में पढ़ता है. छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे बेल्ट से पीटा गया था. माता-पिता जब स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे तो उन्हें उचित प्रतिक्रिया भी नहीं मिली. स्कूल के चेयरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना रामनगरा की है.
अभी हाल में कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) के समीप एक गांव में डांस अभ्यास के दौरान एक 14 वर्षीय छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, पीड़िता (पुजीता) कोलार जिले के एक गांव गोल्लाहाल्ली स्थित निजी स्कूल की कक्षा-9 की छात्रा थी, अन्य विद्यार्थियों के साथ डांस अभ्यास करते हुए वह गिर पड़ी.
ये भी पढ़ें: स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में नहीं: NCDRC
केजीएफ के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने बताया कि छात्रा को बांगरपेट स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोल्लाहल्ली से केजीएफ शहर 30 किलोमीटर की दूरी पर और बेंगलुरू से 100 किलोमीटर पूर्व पर ओल्ड मद्रास रोड पर स्थित है.(आईएएनएस से इनपुट)
नागार्जुन